बरेली: जलभराव की समस्या से परेशान नार्थ सिटी एक्सटेंशन के वाशिंदे, कमिश्नर से करेंगे शिकायत
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर की नाथ सिटी एक्स्टेंशन में जलभराव की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रवासियों ने बैठक करके समस्या का समाधान कराने की मांग की है। नागरिकों द्वारा बताया गया कि पीलीभीत रोड स्थित कूर्मांचल नगर व नार्थ सिटी एक्सटेंशन का सारा पानी गुरू तेग बहादुर स्कूल के मैदान में जमा हो रहा है। इससे क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा होता जा रहा है। समस्या के समाधान के लिए बैठक करके प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की गयी।
रविवार को डा महेन्द्र सिंह बासू की अध्यक्षता में नार्थ सिटी एक्सटेंशन व स्कूल मैनेजमेंट ने बैठक आयोजित की। इस दौरान समस्या के समाधान के लिए सुझाव दिए गए। विचार विमर्श के दौरान तय किया गया कि नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर से मुलाकात करके समस्या की शिकायत करेगा। कमिश्नर से जल्द से जल्द नागरिकों की इस समस्या का समाधान कराने की मांग की जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से डा महेन्द्र सिंह बासू, अध्यक्ष पंकज सिन्हा, सचिव प्रेमशंकर, गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान महेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।