बरेली: जाम का झाम दूर करने को कमिश्‍नर के आदेश पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। जाम के झाम से जूझ रही बरेली को राहत देने के लिए मंगलवार को कमिश्‍नर के आदेश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बीच बाजार में बन रहे कुतुबखाना ओवरब्रिज के कारण बाजार इस समय जाम से जूझ रहा है। जाम के कारण मेन बाजार से लोगों का निकलना दूभर है। सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत जिला अस्‍पताल पहुंचने वाले मरीजों को उठानी पड़ रही है।

जाम की समस्‍या को दूर करने के लिए अलग अलग स्‍थानों पर अतिक्रमण हटाया गया। प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान जब्‍त कर लिया। इस दौरान निगम की टीम और व्‍यापारियों के बीच कई स्‍थानों पर नोंकझोंक भी हुयी। निगम की टीम ने सिकलापुर से अतिक्रमण हटाने की शुरूआत की। कुछ देर बाद ही व्‍यापारी विरोध में उतर आए। लेकिन अफसरों ने साफ किया कि सड़क पर अतिक्रमण बर्दाश्‍त नहीं किया जायेगा।

यहां से टीम ने नावल्‍टी चौराहा होते हुए पटेल चौक तक अतिक्रमण हटाया। इसके बाद टीम ने चौपला पुल तक का निरीक्षण करके अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान जब्‍त कर लिया। टीम में मौजूद अफसरों ने दुकानदारों को सामान दुकान के बाहर ना रखने की नसीहत दी।

WhatsApp Group Join Now