बरेली: हलकी धूप से मिली राहत, शाम को सर्द हवाओं ने किया बेहाल
Jan 7, 2023, 16:51 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। सर्दी का सितम बरेली समेत समूचे मैदानी इलाकों में जारी है। सप्ताह भर कोहरे और शीतलहर की मार झेल रहे लोगों ने शनिवार को हलकी धूप से कुछ राहत महसूस की। हालांकि शाम होते होते पारा फिर निचले स्तर पर पहुंच गया। सप्ताह भर से सूर्य देव के दर्शन ना होने से तराई और बरेली के आसपास के जिलों में सर्दी का प्रकोप देखा जा रहा था।

जैसे ही कुछ घंटे की धूप दिखी तो घरों में दुबके लोगों ने कुछ राहत महसूस की। कड़ाके की ठंड ने एक सप्ताह से जन-जीवन को अस्तव्यस्त कर दिया था। लोग शीतलहर के कारण अपने घरों में दुबके बैठे थे। हालांकि शीतलहर का सितम जारी रहा। ठंडी हवा जाड़ो का अहसास कराती नजर आई।

WhatsApp Group
Join Now