बरेली: एसएसपी से बोली रेप पीडि़ता, न्याय नहीं मिला तो सीएम आवास के सामने करूंगी आत्मदाह, हड़कंप

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक रेप पीडि़ता ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पीडि़त युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि इसी दौरान हुयी मेल मुलाकातों के बीच युवक ने युवती को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। यही नहीं युवक ने युवती की अश्लील तस्वीरें भी खींच लीं। इसी बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कर दी। लेकिन युवक ने उसके अश्लील फोटो उसकी ससुराल भेज दिए जिससे उसका रिश्ता टूट गया। पीडि़त युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी थी। जिसके बाद युवक पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। युवती का कहना है कि पुलिस ने वह केस बंद कर दिया।

अब सुभाषनगर निवासी पीडि़ता ने सोमवार को एसएसपी आफिस पहुंचकर फिर से आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। युवती ने न्याय ना मिलने पर सीएम आवास के सामने आत्मदाह की धमकी भी दी है। जिसके बाद अब पुलिस फिर से पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है।