बरेली: प्राइज मनी फुटबाल टूर्नामेंट का समापन, सहारा लखनऊ की टीम ने 2-1 से झटका फाइनल का खिताब

सेमीफाइनल में गढ़वाल डायमंड ने लहराया परचम, कैंट विधायक, सीडीओ ने किया खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के स्‍पोर्ट्स स्‍टेडियम में चल रहे प्राइज मनी फुटबाल टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया। सेमी फाइनल और फाइनल के लिए खेले गए मुकाबलों में खिलाडि़यों ने पूरे दम खम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सेमी फाइनल मैच का शुभारंभ एडीएम आरडी पाण्‍डेय व युवा कल्‍याण विभाग के उपनिदेशक विवेक श्रीवास्‍तव ने किया। पहला सेमीफाइनल मैच गढ़वाल डायमंड क्‍लब दिल्‍ली और आर्टिलरी हैदराबाद के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गढ़वाल डायमंड ने 4-2 से मुकाबला जीता।

फाइनल मैच में सहारा फुटबाल क्‍लब लखनऊ और एमपी इलेवन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन मैच का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्‍कर दी। मैच के अंतिम दौर में सहारा लखनऊ की टीम ने 2-1 से फाइनल का खिताब जीता। फाइनल मैच के मुख्‍य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल व सीडीओ जग प्रवेश ने खिलाडि़यों का उत्‍साहवर्धन किया। फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 2 लाख रूपए का पुरस्‍कार प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता टीम को 1 लाख और तीसरा स्‍थान हासिल करने वाली टीम को 50 हजार रूपए की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की गयी। इस मौके पर क्षेत्रीय खेल अधिकारी जितेन्‍द्र यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्‍यक्ष डा आशीष गुप्‍ता, कोषाध्‍यक्ष डा स्‍वतंत्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

WhatsApp Group Join Now