बरेली: रन फार यूनिटी में दौड़े पुलिस अधिकारी- कर्मचारी, एडीजी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सरदार पटेल जयंती के मौके पर बरेली में रन  फार यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दिन को राष्‍ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पुलिस लाइन ग्राउण्‍ड में रन फार यूनिटी को एडीजी जोन राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा पुलिस लाइन बरेली से प्रारम्भ होकर दामोदर पार्क, कलेक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन, थाना सुभाषनगर, चौपला चौराहा से होते हुए वापस पुलिस लाइन, बरेली में समाप्त हुयी।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद बरेली, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, क्षेत्राधिकारी मीरगंज, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी बहेड़ी, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी अपराध, क्षेत्राधिकारी लेखा व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके बाद एडीजी जोन कार्यालय में पुलिकर्मियों अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने और देशवासियों के बीच उक्त संदेश फैलाने  की शपथ दिलायी ।

WhatsApp Group Join Now