बरेली: मोबाइल दुकानदार पर पुलिसिया सितम, मामूली विवाद पर कर दी पिटायी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में एक मोबाइल दुकानदार पर पुलिसकर्मियों ने धावा बोल दिया। मोबाइल एसेसरीज की दुकान पर मोबाइल का कवर बदलवाने गए पुलिस वालों का किसी बात पर दुकानदार से विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दुकानदार की जमकर पिटायी कर दी। मामला शहर के बटलर प्‍लाजा मार्केट का है।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बटलर प्लाजा मार्केट में पान की दुकान चलाने वाले रामपुर बाग निवासी अंजनी कुमार की दुकान पर पहुंचे सिपाहियों ने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। पीडि़त दुकानदार ने बताया कि सिपाही उसकी दुकान पर मोबाइल का कवर बदलवाने आए थे। वे खुद ही मोबाइल का कवर उठाकर मोबाइल में डालने लगे। इस दौरान मोबाइल गिरकर टूट गया। जिसके बाद दुकानदार और मोबाइल व्‍यापारी में कहासुनी होने लगी। विवाद के बाद सिपाही वापस आने की धमकी देकर वहां से चला गया। कुछ देर बाद साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे सिपाही ने दुकानदार व कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी।

इस दौरान मार्केट में अफरा तफरी मच गयी। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गयी। खुद को घिरा देख मारपीट करने वाले सिपाही वहां से फरार हो गए। घटना से गुस्‍साए व्‍यापारी ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी है। मारपीट के आरोपी सिपाही पुलिस लाइन में तैनात बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now