बरेली: पंडित राधेश्‍याम कथावाचक जयंती समारोह – 2022 का आगाज, आईजी रमित शर्मा ने किया शुभारंभ

पूर्व कमिश्‍नर वीरेन्‍द्र कुमार व शाहजहांपुर के एडीएम समेत जुटीं दिग्‍गज हस्तियां, फ्यूचर कालेज के सभागार में हो रहा दो दिवसीय समारोह का आयोजन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राधेश्‍याम रामायण के रचयिता व प्रकाण्‍ड विद्वान पंडित राधेश्‍याम कथा वाचक जयंती समारोह का शुभारंभ फ्यूचर कालेज के सभागार में गुरूवार शाम को हुआ। पंडित राधेश्‍याम कथावाचक की 160वीं जयंती के मौके पर दो दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मां सरस्‍वती के चित्र पर दीप प्रज्‍जवलन कर बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पंडित राधेश्‍याम द्वारा रचित राधेश्‍याम रामायण के साथ साथ उनके द्वारा रचित अन्‍य साहित्‍य की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।

sb

जयंती समारोह के शुभारंभ के मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व कमिश्‍नर रिटायर्ड आईएएस वीरेन्‍द्र कुमार, शाहजहांपुर के अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, डा आशीष गुप्‍ता, डा स्‍वतंत्र कुमार , डीजी इंफ्रा ग्रुप के चेयरमैन धर्मेन्‍द्र गुप्‍ता, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल,  डा विमल भारद्वाज, डा विनोद पागरानी, डा महेन्‍द्र सिंह बासु, मुकेश गुप्‍ता, वरिष्‍ठ पत्रकार प्रभात‍ सिंह, कुलभूषण शर्मा, डा अजय शर्मा, राजीव बबूना आदि मौजूद रहे।

doct

दो दिनों तक चलने वाले जयंती समारोह में पंडित राधेश्‍याम कथावाचक रचित राधेश्‍याम रामायण तर्ज पर गायन साथ साथ विभिन्‍न प्रकार के नाट्य प्रसंग व रामायण प्रसंगों का मंचन भी कलाकारों का द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर डा हरिशंकर शर्मा की किताब का विमोचन भी किया गया। समारोह के पहले दिन अनिल मिश्रा व्‍याख्‍यान देंगे। उद्घाटन सत्र में मैनपुरी से समारोह में शामिल होने पहुंचे डा जितेन्‍द्र कुमार शर्मा पंडित राधेश्‍याम कथावाचक पर आधारित कविता का पाठ करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन डा अवनीश यादव ने किया।