बरेली: एसएसपी अखिलेश चौरसिया से गिफ्ट पाकर चहक उठे अनाथालय के बच्‍चे, नए साल की दी बधाई

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सर्दी शीतलहर के प्रकोप के बीच बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने नए साल की शुरूआत अनाथालय के बच्‍चों की खुशियों में शामिल होकर की। सर्दी का सितम बरेली समेत पूरे प्रदेश में कहर ढा रहा है। कई जिलों में सर्दी के तापमान का पारा सामान्‍य से नीचे दर्ज किया गया है। अनाथालय बरेली के बच्‍चों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए एसएसपी चौरसिया मददगार बनकर आगे आए हैं। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बरेली के आर्य समाज अनाथालय पहुंचकर बच्‍चों को कम्‍बल वितरण किया।

एसएसपी चौरसिया को अनाथालय में देखकर बच्‍चे चहक उठे। एसएसपी ने बच्‍चों से बात की और रोचक सवाल पूछे जिनका बच्‍चों ने बड़ी मासूमियत और चतुरता से जवाब दिया। एसएसपी ने बच्‍चों को चाकलेट, टाफी एवं खान पान चीजें भेंट की। एसएसपी की ये भेंट पाकर बच्‍चे खुशी से चहकते दिखायी दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now