बरेलीः शिक्षक दिवस के मौके पर जीआरएम स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बरेली के जीआरएम पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड पर भी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने शिक्षकों को इस दिन की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया। समारोह में स्कूली छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर शिक्षकों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व और छात्र जीवन में गुरू के महत्व को समझाया।

संबोधन में शिक्षकों ने कहा कि हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है. बिना गुरु के ज्ञान को पाना असंभव है ! शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ते हैं.   आज ही के दिन देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था ! वे स्वयं ही एक महान शिक्षक थे ! उन्होंने कहा था,“ मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गर्व का विषय होगा.पूरे देश में आज,5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ मनाया जा रहा है !

विद्यार्थियों के  समूह  नृत्य प्रस्तुत कर  वातावरण जीवंत कर दिया ! मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति पर अध्यापक और बच्चे मंत्रमुग्ध हो गए तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरा प्रांगण गूंज उठा ! इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे.अंत मे बच्चों को मिस्ठान वितरित किए गये.स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए !

WhatsApp Group Join Now