बरेली: अफसरों ने हाथ से हाथ जोड़कर बनायी मानव श्रृंखला, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

यातायात नियम समझाने को बरेली में 35 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला अभियान
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में यातायाता नियम समझाने बताने को सबसे लंबी मानव श्रृंखला बनाकर अभियान दिया गया। कमिश्‍नर, डीएम एसएसपी समेत जिले भर के अफसरों ने स्‍कूली बच्‍चों संग मानव श्रृंखला बनायी। सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए के लिए बरेली में यह अनूठा प्रयोग किया गया। जिसमें मानव श्रृंखला बनाकर संदेश दिया गया। स्‍कूली बच्‍चों के साथ कमिश्‍नर, डीएम व एसएसपी समेत तमाम अधिकारी भी मानव श्रृंखला अभियान में मौजूद रहे। बरेली में इन्‍वर्टिस कालेज से झुमका चौराहे तक करीब 35 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी।

बरेली कालेज गेट से कमिश्‍नर संयुक्‍ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत जिले के अफसरों ने हाथ से हाथ जोड़कर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी। यातायात नियम समझाने और बताने के लिए 35 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने के इस अभियान में बड़ी संख्‍या में स्‍कूली बच्‍चों ने भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub