बरेलीः पासपोर्ट सत्यापन के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, एसएसपी आफिस पर हुआ ये इंतजाम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। अब जिले के लोगों को अपने सर्टिफिकेट सत्यापन कराने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। एसएसपी ऑफिस में लोगों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे कोई भी यहां पर आकर जानकारी हासिल करने के साथ ही अपना सत्यापन करा सकता है। इसका उद्घाटन आज एडीजी राजकुमार ने किया।

add

एसएससी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया अब जनता को थाने आदि के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही इसके लिए लोगों को किसी को रुपए देने पड़ेंगे। अब लोग एसएसपी ऑफिस में इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे और अपने चरित्र प्रमाण से लेकर पासपोर्ट आदि का आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही लोग नवीन शस्त्र लाइसेंस का आवेदन भी कर सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now