बरेली: कुत्‍ते को रस्‍सी बांधकर नगरपालिका कर्मियों ने दिखायी हैवानियत, जानिए, क्‍या है पूरा मामला

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली जिले के फरीदपुर में पालिकाकर्मियों द्वारा एक एक कुत्ते को बेरहमी से खींचने के मामले में पुलिस ने तीन  अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल दो दिन पहले क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ था ।

भारतीय गऊ क्रांति मंच के कार्यकर्ता सत्यम गौड़ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि नगर पालिका परिषद फरीदपुर के कर्मचारी एक बीमार कुत्ते की टांगों में रस्सी बांधकर खींचकर ले जा रहे थे उसके बाद उसे कूड़ा गाड़ी में बुरी तरह फावड़े की मदद से डाला गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुत्ते का उपचार कराने की जगह उसको बुरी तरह घसीट कर मारने की कोशिश की गई ।

सत्यम गौड़  ने यह भी  कहा कि कुत्ते के बारे में  उन्हें यह जानकारी नहीं है  कि नगरपालिका के कर्मचारियों ने  उसे मरने के लिए कहा  छोड़ा है । वही सत्यम ने   नगरपालिका के कर्मचारियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। इंस्पेक्टर फरीदपुर हरवीर सिंह ने बताया कि गौ क्रांति मंच के कार्यकर्ता सत्यम गौड़ की तहरीर पर वायरल वीडियो में दिख रहे तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।  

WhatsApp Group Join Now