बरेली: एक्सप्रेस ट्रेन में छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा महंगा, पब्लिक ने कर दिया ये हाल
न्यूज टुडे नेटवर्क। ट्रेन में युवती के साथ छेड़छाड़ करना एक युवक को महंगा पड़ गया। ट्रेन में मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटायी लगा दी। युवक की इस पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक की बेल्टों से पिटायी होते दिखायी दे रही है। पूरे मामले में जीआरपी ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा कि पद्मावत ट्रेन के जनरल कोच में एक शख्स सफर करते हुए एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। यात्रियों ने विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा। जिस पर यात्रियों ने उसकी पिटाई कर दी। इस मामले की बरेली जंक्शन जीआरपी को सूचना दी गई। ट्रेन बरेली पहुंची तो जीआरपी ने दो छात्रों सूरज निवासी प्रतापगढ़ और सतीश निवासी रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया।
मारपीट के दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि छेड़छाड़ के जिस आरोपी की पिटाई हुई, वह मुरादाबाद में ही उतर गया। जिसकी तलाश की जा रही है।