बरेली: नकटिया चौकी पर देर रात बदमाशों ने की फायरिंग, सिपाही घायल, सुबह मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार

आधी रात पहुँचे ADG, एसएसपी, एसपी सिटी, कई थानों के फोर्स मौके पर 
 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही को गोली मार दी। बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Gg

घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई। आधी रात को एडीजी राजकुमार के साथ एसएसपी अखिलेश चौरसिया कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। सुबह होते बदमाश पुलिस की घेराबंदी के जाल में फंस गए। पुलिस के साथ बदमाशों की जमकर मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Gg

चौकी में अचानक फायरिंग की आवाज से हड़कंप मच गया। फायरिंग की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

 घटना थाना कैंट क्षेत्र की नकटिया चौकी की है जहां चौकी में बैठकर सिपाही जरूरी काम कर रहा था इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश चौकी के सामने रुकते हैं, बाइक से उतर कर एक बदमाश चौकी के अंदर जाता है पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बाइक सवार बदमाश शराब के नशे में था। सिपाही ने बदमाश से शराब के नशे में होने की बात की और चौकी से बाहर निकल जाने को कहा। इसी बात को लेकर बदमाश और सिपाही के बीच कहासुनी हुई और बदमाश ने तमंचा निकालकर सिपाही विशाल शर्मा को गोली मार दी।

फायरिंग की आवाज सुनकर चौकी में हड़कंप मच गया। बेहद ही हैरान कर देने वाली बात है पुलिस चौकी में घुसकर बदमाश फायरिंग करता है और पुलिस कर्मियों की आंखों के सामने ही तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो जाता है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल भाटी समेत एसएसपी अखिलेश चौरसिया भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

फरार बदमाशों की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार अज्ञात बदमाशों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई। पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों की फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है।

WhatsApp Group Join Now