बरेली: प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण (VIDEO)...!

पीएम आवास के लाभार्थियों को सौंपी आवासों की चाबियां, जिले के दौरे पर हैं प्रभारी मंत्री एके शर्मा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश के उर्जा मंत्री व नगर विकास मंत्री और बरेली के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने रविवार को बरेली में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया और विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री एके शर्मा जिले के दौरे पर हैं। बरेली पहुंचे प्रभारी मंत्री ने अफसरों के साथ बैठक करके जिले में चल रहे विकास कार्यों की हकीकत जानी और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

जिले में चल रही करोड़ों रूपयों की विकास परियोजनाओं ने प्रभारी मंत्री ने लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने नवजात बच्चों का अन्नप्राशन्न करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी भी सौंपी।

mantri ji 2

समारोह में राज्यमंत्री डा अरूण कुमार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, डा उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी विधायक डा राघवेन्द्र शर्मा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम शिवाकांत द्विवेदी समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।  

WhatsApp Group Join Now