बरेली: जयंती पर मंत्री , विधायक, मेयर ने सरदार पटेल को समर्पित किया स्‍मार्ट सिटी का ये चौराहा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। भारत रत्न लौह पुरुष राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार व आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बरेली के पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा पर मंत्री विधायकों व भाजपा के पदाधिकारियों ने माल्यर्पण किया। 

इस मौके पर सभी ने उनके देश के लिए किए गए योगदान पर चर्चा करते हुए उन्‍हें याद किया। सरदार पटेल भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री थे। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा। पटेल चौक पर स्मार्ट सिटी के तरह स्काई वॉक बनने जा रहा है।जिसका नाम पटेल के नाम से रखा जाएगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा, शहर विधायक व मंत्री डॉ अरुन कुमार,कुँवर सुभाष पटेल आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now