बरेली: परिवार नियोजन में कदमताल मिलाएंगे पुरूष, एसीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सारथी वाहन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हो गया है। सीएमओ कार्यालय से सोमवार को पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इस मौके पर एसीएमओ डा भानु प्रकाश ने बताया कि जिले में चार दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जायेगा। अभियान के तहत पुरूषों को परिवार नियोजन में बड़ी जिम्‍मेदारी निभाने के लिए नसबंदी की सेवा अपनाने के बारे में जागरूक किया जायेगा।

एसीएमओ डॉ भानु प्रकाश ने कहा कि महिलाओं के मुकाबले नसबंदी में पुरुषों की भागीदारी बहुत ही कम है। वर्ष 2020-21 में जिले में 3936 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा अपनाई । इनके सापेक्ष सिर्फ 14 पुरुष ही नसबंदी के लिए आगे आए। वर्ष 2022 में अप्रैल से अब तक जनपद में 2500 महिलाएं नसबंदी की सेवा अपना  चुकी हैं वहीं अब तक मात्र 10 पुरुषों ने ही नसबंदी कराई है। इसलिए इस बार दूर-दराज तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारथी वाहन चलाया जा रहा  है।  वर्ष 2018 के बाद 2022 में सारथी वाहन का पुरूष नसबंदी पखवाड़े के दौरान इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह वाहन जनपद में चार  दिनों तक लगातार भ्रमण करेगा। जिले में दो सारथी वाहनों की मदद से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इससे कंडोम, इमरजेंसी पिल व प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी दी जाएगी। इसके अलावा आशा व संगिनी भी इसे अपने क्षेत्र में बांटेंगी। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। पहले चरण में 21 से 27 नवंबर तक दंपति से  संपर्क किया जाएगा। दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी 28 नवंबर से चार  दिसंबर तक की जाएगी। इसमें पुरूषों की भागीदारी से संबंधित गतिविधियां की जाएंगी।

डॉ भानु प्रकाश ने बताया कि सोमवार को सभी सीएचसी, पीएचसी, एचडब्लूसी तथा सब सेंटर स्तर पर खुशहाल परिवार दिवस भी मनाया गया ।  पखवाड़े के दौरान महिलाएं हर बृहस्पतिवार को महिला व पुरुष जिला अस्पताल में किसी भी दिन जाकर नसबंदी की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डीसीपीएम जितेंद्र सिंह, अपर शोध अधिकारी पीएस आनंद, विक्रम सिंह, टीएसयू के डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर मोहम्मद कमर मौजूद रहे।  

WhatsApp Group Join Now