Bareilly: प्रिकाशनरी डोज के लिए रविवार को विभिन्न स्थानों पर लगेगा मेगा कैंप, सभी से टीका लगवाने की अपील

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। जनपद के अधिक से अधिक नागरिकों को प्रिकाशनरी डोज लगवाने के उद्देश्य से रविवार को कई स्थानों पर मेगा कैंप लगाया जाएगा। सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने अपील की है कि लोग अपने निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर प्रिकाशनरी डोज लगवाएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 21 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 212 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और इसके अलावा गांव में 138 कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग निकट स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर प्रिकाशन डोज लगवाएं। ये निःशुल्क व्यवस्था होगी। 

डॉ प्रशांत रंजन ने बताया कि कैंप में सेकेंड डोज भी लगाई जाएगी। लिहाजा जिनको अभी दूसरी डोज न लगी हो वह भी कैंप में आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों डोज लगवा चुके लोग जिनका छह माह पूरा हो गया है वह मेगा कैंप में पहुंचे और प्रिकाशनरी डोज लगवाएं। इस मेगा कैंप के लिए आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मेगा कैम्प के बारे में लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।

कोरोना से बचाव के तरीके

•     घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें

•     हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से धोएं

•     नाक-मुंह व आंख को बार-बार न छुएं

•     खांसते और छींकते समय इस्तेमाल किए टिशु पेपर को कूड़ेदान में फेंकें

•     बुखार, खांसी तथा सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

•     खासी बुखार होने पर यात्रा न करें और नियमित रूप से साफ सफाई का ध्यान दें

•     भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें

•     संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बनाएं