बरेलीः मेयर व नगर आयुक्त ने तिरंगा रन में भाग लेकर की घरों में झंडा फहराने की अपील
न्यूज टुडे नेटवर्क। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हो रहे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी अवसर पर शुक्रवार को मेयर डा उमेश गौतम और नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने खुद सड़क पर उतरकर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मेयर व नगर आयुक्त ने सभी से अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम बरेली द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर तिरंगा रन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, महापौर उमेश गौतम, पार्षदगण, नगर निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी व विभिन्न स्कूल के बच्चों व संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।