बरेली: जनसंख्या नीति पर मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने दिया ये बयान
न्यूज टुडे नेटवर्क। जनसंख्या नीति पर मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन का बयान सामने आया है। इससे पहले आरएसएस की ओर से भी जनसंख्या नीति को लेकर टिप्पणी सामने आ चुकी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा है कि देश में जनसंख्या का असंतुलन चिंताजनक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि जनसंख्या नीति पर समग्रता से विचार किया जाना चाहिए, और एक ऐसी जनसंख्या नीति बनाई जानी चाहिए जो सभी पर लागू हो। इससे पहले विजयादशमी के दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जताई थी और एक ऐसी नीति की पैरवी की थी जो सब पर लागू हो।
वहीं, अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जनसंख्या नीति पर दिए गए आरएसएस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस्लाम मजहब ने जनसंख्या नीति पर स्पष्ट नजरिया दिया है कि बगैर जरूरत के जनसंख्या को कंट्रोल करना जायज नहीं है। अगर औरत को कहीं जिस्मानी तौर पर परेशानी है या बीमार है तो ऐसी परिस्थितियों में जनसंख्या पर कंट्रोल कर सकते हैं। आरएसएस नेता का बयान उनका अपना नजरिया है। उस पर हमें कुछ नहीं कहना है। मौलाना ने कहा कि हुकूमत अगर कोई जनसंख्या नीति बनाती है तो उसको अधिकार है। जिस तरह चाहे अपनी पॉलिसी बनाए।