बरेली: यूपी में मदरसा सर्वे को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन ने कही ये बड़ी बात
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी सरकार के मदरसों के सर्वे के बाद लग रहे कार्रवाई के कयासों के बीच आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सामने आया है। जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी मंगलवार को बरेली स्थित अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस करके इस बारे में अपनी राय रखी। मदरसों के सर्वे को लेकर उन्होंने सरकार कई प्रकार के सुझाव भी दिए। मौलाना ने कहा कि हमने मदरसा सर्वे का पूण रूप से स्वागत किया था और मदरसों से जुड़े उलेमा को सर्वे में सहयोग करने का सरकुलर भी जारी किया था।
उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई करने का इरादा रखती है। ये ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसे संविधान में दी गई अल्पसंख्यकों को इजाज़त के मुताबिक चल रहें हैं। इन मदरसों की बिल्डिंग के निर्माण में सरकार का कोई योगदान नहीं है, ये मुसलमानों के आपसी चन्दें से बनाये गयें है। अब अगर सरकार इनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करती है तो सरकार से मुसलमानों का भरोसा उठ जायेगा और ये संविधान के भी विरूद्ध होगा।
मौलाना बरेलवी ने हुकूमत को मशवरा देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक विभाग को चाहिए कि इन गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता प्रदान की जाये ताकि इनकी तरक्की हो सके और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनें। सरकार के मंत्रियों ने रामपुर और बरेली में आयोजित पसमांदा सम्मेलन में वादा किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार मुसलमानों का भरोसा कायम रखेगी और उनके हितों के लिए योजनाएँ बनाई जायेंगी। सरकार कोई भी ऐसा कदम न उठाये जिससे धार्मिक संस्थाओं और धार्मिक शिक्षा पर कोई आंच आए।