बरेली: श्रद्धा भाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा मकर संक्रान्ति पर्व, खिचड़ी भोज का आयोजन

न्यूज टुडे नेटवर्क। देश प्रदेश में मकर संक्रान्ति पर्व पूरे हर्षोल्लास श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। बरेली में विभिन्न स्थानों गली मोहल्लों व धार्मिक स्थानों पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मन्दिरों में पूजा अर्चना के साथ ही श्रद्धालुओं ने रामगंगा नदी में आस्था की डुबकी लगायी। शहर के राजेंद्र नगर, कुंवरपुर शनिदेव मन्दिर, सुभाषनगर, मलूकपुर, जोगिनवाद, कोहाड़ापीर, बड़े बाजार, नबादा शेखान आदि जगह पर आते जाते लोगों को खिचड़ी का वितरण कर पुण्य कमाया। घंटाघर आदि जगह पर चाय, बिस्कुट का वितरण किया गया।

शहर के मंदिरों में भी मकर संक्रांति पर खासी भीड़ दिखाई दी। अलखनाथ मंदिर, वनखड़ी नाथ मंदिर समेत शहर के तमाल मंदिरों में मकर संक्रांति पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसके बाद मंदिरों में खिचड़ी दान की। कई संस्थानों ने असहायों, नेत्रहीनों व निर्धनों को कंबलों का वितरण किया गया। सर्दी में कंबल मिलने से गरीबों ने राहत की सांस ली।
