बरेली एमएलसी चुनाव:भाजपाई लश्‍कर के साथ नामांकन कराने पहुंचे बीजेपी उम्‍मीदवार जयपाल सिंह व्‍यस्‍त

कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर समेत दिग्‍गज भाजपा नेता रहे मौजूद

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। प्रदेश में एमएलसी चुनावों की रणभेरी बज गयी है। सपा भाजपा दोनों के दलों के बीच एमएलसी की सीटों पर कब्‍जा जमाने के लिए रस्‍सकशी तेज हो गयी है। बरेली मुरादाबाद खंड स्‍नातक निर्वाचन सीट के लिए निवर्तमान एमएलसी जयपाल सिंह व्‍यस्‍त ने आज मंगलवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। भाजपाई लाव लश्‍कर के साथ जयपाल सिंह व्‍यस्‍त नामांकन कराने पहुंचे। उनके साथ मंत्री, विधायक, सांसद मेयर समेत मौजूदा एमएलसी भी मौजूद रहे। इस दौरान नेताओं ने एमएलसी सीट पर जीत का दावा किया।

एमएलसी चुनावों की रणभेरी बज गयी है। बरेली मुरादाबाद खंड स्‍नातक निर्वाचन के लिए भाजपा प्रत्‍याशी निवर्तमान एमएलसी जयपाल सिंह व्‍यस्‍त आज भाजपाई लश्‍कर के साथ नामांकन कराने पहुंचे। जयपाल सिंह व्‍यस्‍त साल 2014 के उपचुनाव और 2017 के चुनाव में जीत के बाद तीसरी बाद मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डा अरूण कुमार, एमएलसी डा हरि सिंह ढिल्‍लो, सांसद धर्मेन्‍द्र कश्‍यप, मेयर डा उमेश गौतम, विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा, प्रवक्तानंद, बीजेपी महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा, बहेड़ी जिलाध्यक्ष पवन शर्मा रहे प्रमुख रूप से साथ मौजूद।

WhatsApp Group Join Now