बरेली: करंट से झुलसा पोल पर कनेक्‍शन जोड़ रहा लाइनमैन, मौके पर ही मौत

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार को बिजली विभाग के एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी। लाइनमैन के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसा बरेली के सिविल लाइंस एरिया में तब हुआ जब लाइनमैन कैलाश कुमार हाईटेंशन लाइन के नीचे काम कर रहे थे। गौरतलब है कि 7 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ‍ बरेली आ रहे हैं।

सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सड़कों को चमकाया जा रहा है, गढ्ढे भरे जा रहे हैं और पोल पर लगी लाइटों को दुरूस्‍त किया जा रहा है। इसी बीच चौकी चौराहे के समीप लोक निर्माण विभाग के मुख्‍य उत्‍तर पश्चिमी कार्यालय के सामने लाइनमैन कैलाश कुमार बिजली के पोल पर 11 हजार वोल्‍ट हाईटेंशन लाइन के नीचे एक कनेक्‍शन जोड़ रहे थे। तभी अचानक लाइनमैन को करंट लग गया, करंट लगते ही वह नीचे गिरकर छटपटाने लगे। बुरी तरह से झुलसने के कारण कैलाश की मौके पर ही मौत हो गयी। लाइनमैन कैलाश कुमार ग्राम गोपालपुर नगरिया के निवासी थे। हादसे के बाद से लाइनमैन के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

WhatsApp Group Join Now