बरेली: पानी की टंकी पर चढ़कर मांगा इंसाफ, समाधान दिवस में बैठे अफसरों के फूले हाथ पांव

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में बेटियों की बदनामी से परेशान पीड़ित पिता तहसील के अंदर पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिस समय यह नवाबगंज कस्बे में यह घटना हुई, तब  तहसील में समाधान दिवस चल रहा था और पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी जनसमस्याएं सुन रहे थे। सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पानी की टंकी पर चढ़कर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर वह वह टंकी से छलांग लगाने की धमकी देने लगा। घटना से पुलिस-प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बहुत समझाने पर वह व्यक्ति नीचे उतरा, तब कहीं अफसरों की जान में जान आई।

बताया जा रहा है कि पानी की टंकी पर चढ़कर सुसाइड की धमकी देने वाले शख्स की बेटियों के फोटो पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए थे। परिवार ने इसकी शिकायत युवती के घरवालों से की तो वे बौखला गए। आरोप है कि पड़ोसी युवती के परिवारवालों ने पीड़ित के घर पर हमला बोल दिया। घर में जो मिला, उसी को पीटा। हमले में टंकी पर चढ़ने वाले शख्स के सिर में भी चोट लगी थी।

शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली थी मगर कार्रवाई न होने से पीड़ित परेशान था। शनिवार को वह समाधान दिवस में तहसील आया और पानी की टंकी पर चढ़कर बखेड़ा कर दिया। अफसरों ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करा रखा है। पुलिस जांच में जुटी है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now