बरेली: बाजार में जाम, नगर निगम की टीम ने फिर किया ये काम, अतिक्रमणकारियों में मची भगदड़

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली शहर में बन रहे कुतुबखाना ओवरब्रिज के कारण बाजार में बढ़ रही यातायात की समस्‍या को हल करने के लिए गुरूवार को भी नगर निगम की टीम ने बाजार पहुंचकर कवायद की। नगर निगम की टीम ने कोतवाली से घंटाघर तक अतिक्रमण हटवाया। बता दें कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण बाजार में अक्‍सर जाम की स्थित बन जाती है। हालात तब और खराब हैं जब इस वक्‍त कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी पर है।

सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत अस्‍पताल पहुंचने वाले मरीजों को उठानी पड़ रही है। समस्‍या को देखते हुए पहले भी कई बार नगर निगम की टीम सड़क किनारे के दुकानदारों को अतिक्रमण ना करने की हिदायत दे चुकी है। फिर भी बार बार दुकानदार अतिक्रमण कर लेते हैं। गुरूवार को भी नगर निगम की टीम बाजार का जायजा लेने निकली थी। सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को देख निगम की टीम ने अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया।

निगम की टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गयी। इस दौरान निगम की टीम कई दुकानदारों का सामान जब्‍त करके साथ ले गयी। वहीं कुछ दुकानदारों को दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

WhatsApp Group Join Now