बरेली: गौवंशीय पशुओं के अवशेष मामले में लापरवाही पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर व चौकी प्रभारी पर गिरी गाज
हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद एसएसपी की बड़ी कार्रवाई
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं के शव मिलने के बाद हुए हंगामे के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी और चौकी को सस्पेंड कर दिया। बरेली में गौवंशीय पशुओं के वध को लेकर गुरूवार सुबह को हंगामा खड़ा हो गया। जिले में प्रतिबंधित पशुओं पर अत्याचार और उनके वध के लगातार मामले सामने आ रहे थे। सुबह थाना इज्ज्तनगर क्षेत्र में फिर वैसी ही घटना हुई तो हिंदू संगठन मैदान में उतर आए।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अफसरों की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया। हिंदू नेताओं का आरोप था कि जिस जगह पर गायों को मारा गया, वहां से पुलिस चौकी ज्यादा दूर नही है। इलाके में पुलिस गश्त भी करने का दावा करती है मगर गायों पर अत्याचार इसके बाद भी नहीं रुक रहा और गौवध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का ये भी कहना था कि प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी, वध और उन पर अत्याचार कर जिले का माहौल करने की साजिश हो रही है । इसके पीछे संगठित अपराधी गैंग काम कर रहा है।
हंगामे की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का भरोसा देकर हिंदू नेताओं को शांत किया। एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने मामला संज्ञान आते ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही लापरवाही के मामले में थाना प्रभारी इज्ज्ततनगर के साथ चौकी इंचार्ज बैरियर-2 को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यहां बता दें कि पिछले कुछ ही दिन के अंदर बरेली में पशु वध के कई मामले सामने आ चुके हैं। लापरवाही को लेकर एसएसपी थाना भोजीपुरा के इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों को पहले भी सस्पेंड कर चुके हैं।