बरेली: तमंचे के साथ स्‍टेटस पर फोटो लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया संज्ञान

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में आरएसएस कार्यकर्ता को अवैध तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। तमंचे के साथ फोटो में दिख रहा युवक आरएसएस की ड्रेस पहने है। युवक ने तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर अपने सोशल मीडिया के स्‍टेटस पर लगाया था। फोटो वायरल हुआ तो पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी।

हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि यह फोटो कहां है फिर भी बताया जा रहा है कि नेकपपुर में सरस्‍वती विद्या मन्दिर स्‍कूल में दशहरा के मौके पर शस्‍ज्ञत्र पूजन किया गया था। कार्यक्रम में कई संगठनों के नेताओं ने साथ साथ आरएसएस के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। फोटो खिंचवाकर युवक ने अपने स्‍टेटस पर फोटो पोस्‍ट किया गया था।

फोटो वायरल होने के बाद सुभाष नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

WhatsApp Group Join Now