बरेली: इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन का आगाज, मंत्री नंद गोपाल नंदी कार्यक्रम में मौजूद
न्यूज टुडे नेटवर्क। आज मंगलवार को बरेली में इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है । आईएमए हाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मुख्य अतिथि की हैसियत से मौजूद हैं । बरेली मंडल में उद्योगों को रफ्तार देने और रोजगार के नए अवसर लाने के लिए इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बरेली मंडल के प्रमुख उद्योगपति भी सम्मेलन में मौजूद हैं।
आज बरेली से 13 हजार करोड़ के निवेश एमओयू साइन होने की संभावना जतायी जा रही है। । मंच पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, वन मंत्री डा अरूण कुमार समेत जिले भर के विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, कमिश्नर डा संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी समेत उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।