बरेली: अर्बन बैंक में जल्‍द मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग, एजीएम में किया गया ऐलान, वन मंत्री व सांसद ने किया संबोधित

अर्बन कोआपरेटिव बैंक की सामान्‍य निकाय की वार्षिक बैठक संपन्‍न

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अर्बन कोआपरेटिब बैंक बरेली की सामान्‍य निकाय की 26वीं बैठक का आयोजन किया गया। डीडीपुरम स्थित बैंक मुख्‍यालय पर आयोजित कार्यक्रम में वन एव पर्यावरण मंत्री डा अरूण कुमार बतौर मुख्‍य अतिथि मौजूद रहे। समारोह के विशिष्‍ट अति‍थि व बैंक के मुख्‍य प्रवर्तक सांसद संतोष गंगवार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक की प्रगति का श्रेय क्षेत्र की जनता को जाता है। बैंक की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए सांसद ने कहा कि आगामी 15 दिनों में बैंक अपना कार्यक्षेत्र एक समीपवर्ती राज्‍य तक बढ़ाकर मल्‍टीस्‍टेट होने जा रहा है। कहा कि क्षेत्रीय जनता का प्रेम और प्रमोटर्स की रूचि व संचालक मंडल व बोर्ड आफ मैनेजमेंट का कुशल नेतृत्‍व को इसका श्रेय जाता है।

बैंक की अध्‍यक्ष सौभाग्‍यवती गंगवार ने बैंक की प्रगति रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि इस बार बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक से इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने  की अनुमति प्राप्‍त कर ली है। अगले 15 दिनों में ग्राहकों को अर्बन कोआपरेटिव बैंक में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मिलने लगेगी। बताया कि इस वर्ष बीडीए की रामगंगा नगर योजना के सेक्‍टर 10 में एक भूखण्‍ड भी खरीदा गया है। जिसका उपयोग भविष्‍य  में शाखा खोलने, गेस्‍ट हाउस बनानेया ट्रेनिंग सेन्‍टर बनाने के लिए किया जायेगा। अधिक पूंजी संग्रहण की आवश्‍यकता के चलते बैंक ने अपने अंशधारकोंको इस वर्ष मात्र 10 फीसदी लाभांश की घोषणा की है।

इससे पूर्व समारोह में मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी श्रीपाल कश्‍यप द्वारा बैंक के निक्षेप, ऋृण व्‍यवसाय व निजी पूंजी में हुयी वृद्धि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि इस वर्ष बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक से अपना आईएफएस कोड आवंटित कराया है, वहीं यूपीआई सेवाएं भी ग्राहकों को समर्पित की हैं। 

WhatsApp Group Join Now