बरेली: सड़क पार कर रही महिला को इनोवा कार ने उड़ाया, मौके पर ही मौत
Updated: Jan 18, 2023, 14:14 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कार की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गयी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस ने कार और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। हादसा बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में हुआ। शाहजहांपुर रोड बाईपास पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क पार कर रही वृद्धा को टक्कर मार दी।

60 वर्षीय वृद्ध महिला राजकुमारी घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौते हो गयी। पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर मारने के बाद इनोवा कार लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद एलर्ट हुयी पुलिस ने नरियावल के पास इनोवा कार को चालक समेत हिरासत में ले लिया।

WhatsApp Group
Join Now