बरेली: सरेशाम दुकान में घुसकर व्‍यापारी व बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग, बाजार में अफरा तफरी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में सरेशाम गोलीबारी हुई। बरेली के आंवला कस्‍बे के व्यस्ततम बाजार के अंदर दबंगों  ने सरेशाम दुकान में घुसकर व्यापारी और उनके बेटे पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। फायरिंग में किराना व्यापारी उमेश अग्रवाल और उनके बेटे को गोली लग गई। घटना के बाद हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। सरेआम फायरिंग से कस्बे में अफरातफरी के हालात बन गए। दहशत में बाजार बंद हो गए। पुलिस ने घटना में शामिल एक हमलावर को गिरफ़तार कर लिया है।

पेट में गोली लगने से घायल व्यापारी के बेटे प्रियांशु अग्रवाल की हालत नाजुक है। उसका बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, आंवला टाउन के पक्का कटरा के रहने वाले कारोबारी उमेश अग्रवाल की जमीन को लेकर दूसरे पक्ष से रंजिश चल रही है। दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका है। पुरानी रंजिश में दूसरे पक्ष के लोगों ने व्यापारी उमेश अग्रवाल की दुकान में घुसकर फायरिंग कर डाली।

इसमें उमेश अग्रवाल के हाथ और बेटे प्रियांशु के पेट में गोली लग गई। एसपी ग्रामीण बरेली राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कारोबारी पिता-पुत्र पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश में दबिशें जारी हैं।

WhatsApp Group Join Now