बरेली: इंडियन आयल का पोर्टल हैक करके उड़ा दिया लाखों के गैस सिलेंडर का पेमेंट
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली इंडियन आयल के पोर्टल को हैक करके गैस के पेमेंट के लाखों रुपए का गबन करने वाले एक युवक को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर निवासी दीपक पुत्र नन्हे लाल को पुलिस ने इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैकर गैस के पेमेंट के लाखों रुपए का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि 14 सितंबर को पीलीभीत बाईपास रोड स्थित कॉलोनी राजीव नगर निवासी अमन गुप्ता पुत्र कृष्ण लाल गुप्ता ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी। पुलिस को बताया कि दीपक द्वारा के साथ जालसाजी करके इंडियन आयल के पोर्टल को हैक कर गैस पेमेंट के लाखों रुपए का गबन किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में इस प्रकरण में दीपक की संलिप्तता पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।