बरेलीः एक लाख स्टूडेंट्स को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ेगी इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बरेली की इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन एक लाख स्टूडेंट्स को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ेगी। शुक्रवार को हुयी एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। देष के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस राष्ट्रवादी अभियान में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने भी अपनी आहुति देने का निर्णय लिया है।

बैठक में एसोसिएशन के चार्टर अध्यक्ष राजेश जौली ने बताया कि एसोसिएशन से जुड़ा प्रत्येक स्कूल अपने अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेगा। 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले इस राष्ट्रीय अभियान में प्रत्येक छात्र सम्मान सहित तिरंगा फहराते हुए एक एक सेल्फी भी खींचकर स्कूल को भेजेंगे। इस सेल्फी पर स्कूल प्रमाणपत्र जारी करके उन स्टूडेंट्स को सम्मानित करेगा। स्टूडेंट्स से भी यह आवाह्न किया जायेगा कि अपने पास पड़ोस रहने वाले लोगों को भी हर घर तिरंगा संकल्प के साथ जोड़ें। बैठक में निर्भय बेनीवाल, अंकित बग्गा, राजेश यादव, गुरु मल्होत्रा, राजेश चिक्कर, त्रिजित अग्रवाल, प्रवीण हांडा व अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।