बरेली: मीट निर्यातक हाजी शकील कुरैशी के घर, दफ्तर, फैक्ट्री पर INCOME TAX व ED की रेड

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली UP से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़े मीट कारोबारी और मीट निर्यातक हाजी शकील कुरैशी के यहां अचानक इनकम टैक्स व ईडी की टीमों ने छापा मारा है। हाजी शकील कुरैशी की फर्म मारिया फ्रोजन पहले ही सील की जा चुकी है। हाजी शकील कुरैशी के घर, दफ्तर और फैक्ट्री में ईडी व इनकम टैक्स के अफसरों की रेड जारी है।

दिल्ली और लखनऊ से बरेली पहुंची इनकम टैक्स व ईडी की टीमों ने बुधवार सुबह कोतवाली, बारादरी और कैंट थाना क्षेत्र में स्थित हाजी शकील कुरैशी के घर, दफ्तर और फैक्ट्री पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा। करीब 4 दर्जन गाडि़यों से पहुंचे अधिकारियों ने सुबह ही तीनों जगकों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी। किसी को भी घर दफ्तर व फैक्ट्री से अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

छापामार कार्रवाई में कई अफसर जुटे हुए हैं। हाल ही में हाजी शकील कुरैशी की मारिया फ्रोजन मीट फैक्ट्री को सील कर दिया गया था।