बरेली: गद्दी के लालच में चेले ने ही गुरू को उतारा था मौत के घाट

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया औघड़ बाबा मर्डर केस का खुलासा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। गद्दी की चाहत में चेले ने ही गुरू को मौत के घाट उतार दिया। बरेली में हुए औघड़ बाबा के मर्डर केस का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। चेले को जेल भेज दिया गया है। हत्‍या की यह वारदात बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुयी थी। श्‍मशान के औघड़ बाबा भूपेन्‍द्र नाथ को उन्‍हीं के चेले बाबा ओंकारनाथ ने गला काटकर मार डाला। फरीदपुर के दसवां स्‍थल में बने कमरे से बाबा भूपेन्‍द्र नाथ का रक्‍तरंजित शव बरामद किया गया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया।

औघड़ बाबा का शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी।डाग स्‍क्‍वायड की मदद से पुलिस ने इन्‍वेस्‍टीगेशन की तो स्‍क्‍वायड बाबा के चेले ओंकारनाथ के कमरे तक पहुंच गया। पुलिसिया पूछताछ में बाबा ओंकारनाथ ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसी ने बाबा भूपेन्‍द्र नाथ की गला काटकर हत्‍या कर दी है। पुलिस ने बताया कि भुता के रहने वाले आरोपी बाबा ने गद्दी कब्जाने के लिए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now