बरेली : आपसी रंजिश में, बदमाश को मारी गोली...

 | 

न्यूज़ टुडे नेटवर्क ! उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में बारादरी थाने के अंतर्गत एक 15000 के इनामी बदमाश को आपसी रंजिश में गोली मारी दी गई है।  घटना रात करीब 11:45 पर साहू गोपीनाथ महिला विद्यालय के सामने नाले के पास भी हुई। वारदात के समय 15000 का इनामी बदमाश राजेंद्र राजपूत उर्फ चिरकुंडा एक्टिवा गाड़ी से अपने साथी सोनू के साथ कहीं जा रहा था।

जानकारी के अनुसार घटना के वक्त सोनू गाड़ी चला रहा था और चिरकुंडा उसके पीछे बैठा हुआ था इसी बीच विशाल राजपूत नाम के व्यक्ति ने चिरकुंडा के गोली मार दी।  इसमें एक गोली उसकी छाती पर लगी है और दूसरी गोली उसके माथे पर लगी है फिलहाल अभी उसकी हालत नाजुक है और उसे भोजीपुरा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

गौरतलब है की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस ने मौके से विशाल राजपूत की मोटरसाइकिल एवं 1 पिस्टल बरामद की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now