बरेली: सख्ती के बावजूद नहीं रूक रही अवैध शराब की तस्करी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप
न्यूज टुडे नेटवर्क। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अंग्रेजी शराब की तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर दूसरे राज्यों की सीमाओं की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए शराब तस्करी के मामलों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बरेली जिले का है, यहां एक कार से पुलिस अवैध रूप से ले जायी जा रही अंग्रजी शराब पकड़ी है। यह कार्रवाई बरेली की बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने की है। हाईवे पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने तेज गति से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया।
रोकने पर कार चालक नहीं रूका बल्कि और तेज गति से कार को भगाने लगा। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया और दौड़ाकर कार को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने कार सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य साथी मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है, फरार दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार पूर्वी दिल्ली के शास्त्रीनगर सरोजिनी पार्क निवासी हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान उसके साथी मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के भड़ोली गांव निवासी सर्वेन्द्र और डब्बू फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुयी है।