बरेली: पुलिस झंडा दिवस के मौके पर ध्‍वजारोहण के बाद आईजी रेंज रमित शर्मा ने कही ये बात

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पुलिस झण्‍डा दिवस के मौके पर बरेली पुलिस ने भी आयोजन करके ध्‍वजारोहण किया। पुलिस महानिरीक्षक बरेली के कार्यालय पर आइजी रमित शर्मा ने ध्‍वजारोहण करके पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। इस मौके पर कई पुलिसकर्मियों को सम्‍मानित भी किया गया। आईजी रमित शर्मा ने ध्‍वजारोहण करके ध्‍वज को सलामी दी। इस मौके पर गारद सलामी भी हुयी।

पुलिस झंडा दिवस के मौके पर आईजी रमित शर्मा ने उत्‍तर प्रदेश पुलिस का संदेश पढ़कर पुलिसकर्मियों को सुनाया। विशिष्‍ट कार्यों के लिए कई पुलिसकर्मियों को बैज लगाकर सम्‍मानित भी किया गया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए आईजी रमित शर्मा ने पुलिस नियमावली के अनुसार पुलिसकर्मियों को कर्तव्‍य परायणता की बात समझायी। उन्‍होंने पुलिस कर्मियों को जनता के प्रति उनके निर्धारित कर्तव्‍यों के बारे में बताया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub