बरेलीः अवैध संबंधों के शक में पति ने ही धड़ से अलग कर दिया था बीवी का सिर
न्यूज टुडे नेटवर्क। पति ने अवैध संबंधों के चलते पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। सनसनीखेज घटना के बाद से ही पुलिस मामले की परतें छानने को जुट गयी थी। यह दिल दहलाने वाली वारदात बरेली के फरीदपुर में हुयी थी। फरीदपुर में महिला की बेरहमी से गला रेतकर हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
बता दें, कि एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन एसपी ग्रामीण, सीओ फरीदपुर के नेतृत्व में फरीदपुर पुलिस ने थाना हाजा पर दर्ज आईपीसी की धारा 302 के केस (435/2022) में अभियुक्त विष्णु यादव पुत्र हुकुम सिंह, निवासी- ग्राम- धीरपुर, थाना- फरीदपुर, जनपद- बरेली को जायरत दिल्ली-लखनऊ हाईवे से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभियुक्त ने बांके से अपनी पत्नी रिंकी यादव (35) की गर्दन, चेहरे व सिर पर वार कर निर्मम हत्या की है।