बरेली: कैंट इलाके में हुए लेडी कांस्‍टेबल मर्डर केस का आरोपी पति गिरफ्तार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कैंट थाना क्षेत्र में हुयी महिला सिपाही की हत्‍या मामले में पुलिस ने मुख्‍य हत्‍यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेडी कांस्‍टेबल के पति पर उसकी हत्‍या का आरोप था। बता दें कि बीते माह कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली लेडी कांस्‍टेबल शिखा की उसके रूम पर ही निर्मम हत्‍या कर दी गयी थी। लेडी कांस्‍टेबल शिखा के पिता बागपत निवासी नरेन्‍द्र सिंह ने बेटी के पति पर उसकी हत्‍या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

जांच के दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के जाट रेजीमेंट सेंटर स्थित बटालियन में पहुंचकर सेना के उच्‍चाधिकारियों से वार्ता के बाद बटालियन में रह रहे फौजी मेरठ के बहमूसा थाना क्षेत्र निवासी आकाश पुत्र सुभाष को गिरफ्तार कर लिया।

WhatsApp Group Join Now