बरेली: लाठी डंडे लेकर बारादरी थाने पहुंची महिलाओं का जबर्दस्त हंगामा
Jan 18, 2023, 13:14 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में देर रात को महिलाएं हाथों में लाठी डंडे लेकर थाने के अंदर पहुंच गयीं। वहां मौजूद युवक के साथ महिलाओं ने मारपीट शुरू कर दी। मामला शहर के बारादरी थाने का है, रात को काफी देर तक दो पक्षों में थाने में ही विवाद होता रहा। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया। महिलाएं थाने पहुंचीं तो उस वक्त इंस्पेक्टर गश्त पर गए हुए थे।
थाने में महिलाओं का डंडे लेकर घुसने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुट गयी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
WhatsApp Group
Join Now