बरेली: होमगार्ड ने सेल्फी खींची और सो गया मौत की नींद, जानिए, क्या है पूरा मामला

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड ने मोबाइल से सेल्पी खींची और दस मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी। होमगार्ड की अटैक से मौत हो गयी। यह अजीब मामला बरेली के नवाबगंज क्षेत्र का है। यहां बाजार में रात्रि को होमगार्ड दुर्गाप्रसाद सिपाही के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इसी समय होमगार्ड ने ड्यूटी प्वाइंट पर ही मोबाइल से सिपाही के साथ फोटो खींचकर थाने के ग्रुप में सेंड की। थोड़ी देर बाद ही होमगार्ड दुर्गाप्रसाद गिर गए। वहां मौजूद उनके साथी सिपाही ने उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं उठे। तब पता चला कि दुर्गाप्रसाद की मौत हो चुकी है।

थाना हाफिजगंज के हर मटकली गांव के रहने वाले 50 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पुत्र घनश्याम होमगार्ड थे। उनकी ड्यूटी नवाबगंज थाने में चल रही थी। रात होमगार्ड की ड्यूटी सिपाही के साथ सरीफा बाजार में थी। ड्यूटी पॉइंट से दोनों ने सेल्फी लेकर रात 12:37 बजे थाने के पुलिस ग्रुप में भेजी थी। इसके दस मिनट बाद ही होमगार्ड अचानक गिर गया और उठा नहीं।। साथी सिपाही ने उसे बहुत उठाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। तुरंत ही इसकी जानकारी अधिकारियों को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

WhatsApp Group Join Now