बरेली: घर से कैफे जाने को निकला था हिमांशु,  एक घंटे बाद खेत पर मिली लहूलुहान लाश

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में खेत में एक युवक का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गयी। खेत पर पहुंचे मृतक युवक के पिता ने बेटे के लहूलुहान शव को देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। शव बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बरोरी गांव में मिला है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को कैफे चलाने वाला 23 वर्षीय हिमांशु गंगवार घर से कैफे जाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद करीब 11 बजे उसके पिता प्रेमशंकर अपने खेत पर गए तो बेटे हिमांशु को लहूलुहान हालत में देखा तो चौंक गए। उन्‍होंने जब हिमांशु को हिलाकर उठाने की कोशिश की तो उसके सिर में गोली लगी मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है। इन्‍वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को हिमांशु की जेब से उसका मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल काल रिकार्डिंग व अन्‍य पहलुओं के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बहेड़ी सीओ तेजवीर सिंह के अनुसार शुरूआती जांच में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है। पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। ताकि यह पता चल सके कि हिमांशु की मौत किन परिस्‍थतियों में हुयी है।

WhatsApp Group Join Now