बरेली: बारिश की आपदा से बचाव को किया हवन पूजन, इंद्रदेव से की प्रार्थना

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बारिश की आपदा से बचाव के लिए बरेली में यज्ञ व हवन पूजन किया गया। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था हालांकि मंगलवार को बारिश थमी और धूप निकल आई। दरअसल, विगत एक हफ्ते से पूरे उत्तर भारत एवं पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बारिश का कोहराम है। घरों में पानी घुस गया, गांव के गांव पानी की भेंट चढ़ गए, कच्चे मकान ढह गए, फसलों को भी काफी नुकसान हुआ। मवेशियों का जीवन संकट भी संकट में पड़ गया। मौसम विभाग ने 50 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है। 

ऐसी स्थिति में श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज में सांग्बेद संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य महेश चंद शर्मा ने मुख्य यजमान पंडित सुशील कुमार पाठक के साथ सुबह यज्ञ किया। इस अवसर पर पंडित आयुश मिश्रा, राजकुमार श्रीमाली एवं भगवान दास प्रजापति ने यज्ञ में आहूति देकर भगवान इंद्र से प्रार्थना की। यज्ञ में आहूति डालते हुए भगवत एवं साईं गुरु सत्ता को प्रसन्न करने का यत्न किया। जिससे लोग इस बारिश की आपदा से मुक्ति पा सकें।

WhatsApp Group Join Now