Bareilly: शाबाश-2022 की शानदार शुरूआत, सम्मान समारोह में जुटे मेधावी बच्चे
हवेली कार्यक्रम में चल रहा शाबाश-2022 कार्यक्रम, कुछ देर में हाईस्कूल-इंटर के मेधावियों का होगा सम्मान
न्यूज टुडे नेटवर्क। अग्रडी डिजिटल मीडिया वेंचर न्यूज टुडे नेटवर्क और सामाजिक संस्था एक उम्मीद की ओर से कराए जा रहे शाबाश-2022 कार्यक्रम में भारी उत्साह नजर आ रहा है। पीलीभीत बाईपास स्थित हवेली फनसिटी सभागर में कार्यक्रम की शानदार शुरूआत हुई है। रुहेलखंड विवि के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बरेली जग प्रवेश, न्यूज टुडे नेटवर्क के ग्रुप एडीटर डॉ. आशीष गुप्ता, मैनेजिंग एडीटर डॉ. स्वतंत्र कुमार, एक उम्मीद संस्था की फाउंडर अमिता अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलति कर कार्यक्रम की भव्य शुरूआत की है।
कार्यक्रम में बरेली नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स शामिल हो रहे हैं। शहर के गणमान्य नागरिक भी समारोह में शिरकत कर रहे हैं। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी कुछ देर में समारोह में पहुंचकर मेधावियों का हौसला बढ़ाने वाले हैं।
शाबाश-2022 कार्यक्रम का शुभारम्भ हो चुका है। कार्यक्रम बरेली के हवेली बैंकट हाल में आयोजित किया जा रहा है। सेकर्ड हार्ट स्कूल के नन्हें मुन्हें बच्चों के स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। सीडीओ जगप्रवेश ने दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूली बच्चों ने संगीत की धुन पर स्वागत गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। समारोह में मेधावियों का सम्मान किया जायेगा।