बरेली: राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने किया उत्‍तरायणी मेले का उद्घाटन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में पहाड़ की संस्‍कृति का नजारा उतारने पहुंचे महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल व उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्‍यारी ने उत्‍तरायणी मेले का उद्घाटन कर दिया। मेले में उत्‍तराखंडी संस्‍कृति को करीब से देखने का मौका मिला।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के माथे पर तिलक लगाकर उत्तराखंड की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। जिसके बाद राज्यपाल ने गोल्ज्यू महाराज के जयकारों के बीच फीता काटकर उत्तरायणी मेले का विधि-विधान  से उद्घाटन किया। इस मौके पर कैंट से बीजेपी विधायक संजीव अग्रवाल समेत तमाम नेता और अधिकारीगण मौजूद रहे। 

मेला परिसर में ज्यादातर उत्तराखंड से आए व्यापारियों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां उत्तराखंड की संस्कृति से रू-ब-रू कराती तमाम वस्तुएं उपलब्ध हैं, इसके साथ ही यहां पर तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं। 

WhatsApp Group Join Now