बरेली: मन्दिर पर बदमाशों का डाका,पुजारी को पीटा,घंटा मूर्ति समेत हजारों की नगरी लूटी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में बदमाशों ने मन्दिर पर धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। मन्दिर के महंत को बदमाशों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा और मन्दिर से पीतल का घंटा व मूर्ति समेत हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। घायल महंत को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मामला बरेली के क्‍योलडि़या थाना क्षेत्र का है।

बरेली के थाना क्योलड़िया के गांव महेशपुरा के शीशपाल गिरि (65) के नाती सूरज गिरी ने बताया कि गांव में एक मंदिर बना है। जिसकी देखरेख कई वर्षों से उसके दादा शीशपाल करते हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही वह मंदिर में ही रहते हैं। बीती देर रात 5-6 बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने शीशपाल के साथ मारपीट की और लूटपाट की।  

WhatsApp Group Join Now