बरेलीः प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव व मटकी फोड़ समारोह का समापन
Updated: Sep 5, 2022, 18:46 IST
|
न्यूज टुडे नेटवर्क। श्री सिद्दी विनायक भगवान गणेश जी का महापर्व 22वां गणेश महोत्सव शाहवाद दीवानखाना विभूतिनाथ प्राचीन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। 31 अगस्त को गजानन के आगमन पर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर श्री गणेश जी की मूर्ति विस्थापित की गई थी। छह दिन तक भगवान श्री गणेश जी के आगमन की खुशी में भजन संध्या, राधाअष्टमी समेत कई धार्मिक अनुष्ठान किये गए।
आज अंतिम दिन हवन, मटकी फोड़ कार्यक्रम के बाद धूमधाम से गाजे-बाजे और सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ भगवान गणेश जी की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस बीच गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। गुलाब की खुशबू से सभी के चेहरे चमक गए। इस मौके पर अरुण कुमार, सुधीर अग्रवाल, दीपक पांडे आदि मौजूद रहे।
WhatsApp Group
Join Now